दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : लॉकडाउन के बीच सुरेंद्रनगर की जेल से पांच कैदी फरार - Gujarat jail amid lockdown

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में स्थित एक जेल से पांच कैदी फरार हो गए. पुलिस उपाधीक्षक (ध्रांगधरा) राजेंद्र देवधा ने बताया कि इन कैदियों ने ध्रांगधरा की उप जेल में उस बैरक का ताला तोड़ दिया जहां वह बंद थे और उसके बाद जेल की दीवार पर चढ़ उसे फांदकर फरार हो गए. पढे़ं खबर विस्तार से...

five-prisoners-escape-from-gujarat-jail-amid-lockdown
गुजरात की जेल से पांच कैदी फरार

By

Published : May 13, 2020, 8:45 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में स्थित एक जेल से पांच कैदी फरार हो गए. फरार होने वाले कैदियों में से चार के खिलाफ हत्या के आरोपों में मुकदमा चल रहा है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

पुलिस उपाधीक्षक (ध्रांगधरा) राजेंद्र देवधा ने बताया कि इन कैदियों ने ध्रांगधरा की उप जेल में उस बैरक का ताला तोड़ दिया जहां वह बंद थे और उसके बाद जेल की दीवार पर चढ़ उसे फांदकर फरार हो गए.

गुजरात की जेल से पांच कैदी फरार

उन्होंने बताया कि इनमें से चार कैदी नानजी देवीपूजक, संतु देवीपूजक, सावजी देवीपूजक, धरम देवीपूजक हत्या के मामले में सुनवायी का सामना कर रहे हैं. पांचवां कैदी प्रकाश कुशवाह चोरी के एक मामले का आरोपी है.

देवधा ने कहा, 'पांचों कैदियों ने किसी तरह बैरक का ताला तोड़ दिया और उसके बाद जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए. हमने उन्हें पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है.'

पढ़ें :कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा का हथियार बन रहा टेलीमेडिसिन

कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान गुजरात में जेल से भागने की यह दूसरी घटना है. पुलिस के अनुसार गत एक मई को 13 कैदी दाहोद जिले की एक उप जेल से फरार हो गए थे. बाद में उनमें से नौ को पकड़ लिया गया था, चार अभी भी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details