मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. दरअसल परिवार के मालिक ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां, पत्नी और तीन बेटियों को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने आत्महत्या की कोशिश भी की, जिसमें वह नाकाम रहा. इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.