दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : भजनपुरा में एक ही परिवार के पांच लोग मृत पाए गए - दिल्ली के भजनपुरा में सनसनीखेज मामला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भजनपुरा में एक परिवार के पांच लोग घर में मृत पाए गए. यह परिवार किराए पर इस मकान में रहने के लिए आया था.

five-people-found-dead-at-a-house-in-bhajanpura-of-delhi
भजनपुरा में एक ही परिवार के पांच लोग मृत पाए गए

By

Published : Feb 12, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:37 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के भजनपुरा में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. दरअसल एक ही घर में पांच लोगों की लाशें मिली हैं. बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही यह परिवार किराए पर इस मकान में रहने के लिए आया था. पति-पत्नी व उनके तीन बच्चे मकान में पिछले कुछ समय से रह रहे थे.

इस मकान में शंभूनाथ (43 वर्ष) अपनी पत्नी सुनीता (38 वर्ष) व तीन बच्चों के साथ रहता था. बच्चों में एक बेटी कविता (16 वर्ष), बेटा सचिन (14 वर्ष) और एक छोटा बेटा था.

एक ही परिवार के पांच लोग मृत

पड़ोसियों के अनुसार मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था. बदबू फैलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां परिवार के सभी पांच सदस्य मृत अवस्था में पाए गए.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने जब्त की 45 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा

बहरहाल पुलिस प्राथमिक स्तर की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 2:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details