दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बहराइच: ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत - लोगों की हालत चिंताजनक

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि 11 लोग घायल हैं. इनमें तीन की हालत गंभीर है.

five-people-died-in-road-accident-in-bahraich
ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत

By

Published : Aug 31, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 11:41 AM IST

बहराइच: जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र के सुकाई पुर चौराहे के पास हुए सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हैं. इनमें तीन की हालत गंभीर है. घायलों को उपचार के लिए पयागपुर सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर, कुंअर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि क्रूजर गाड़ी जिसका नंबर एचआर 37d 4630 थाना पयागपुर क्षेत्र के शिकारपुर चौराहे के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार 16 लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की उपचार के दौरान पयागपुर सीएचसी में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 11 लोग घायल हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें उपचार के लिए बहराइच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

वीडियो

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि क्रूजर गाड़ी बिहार के सिवान से मजदूरों को लेकर पंजाब स्थित अंबाला जा रही थी. उस पर 16 मजदूर सवार थे. सभी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

मृतकों के नाम

  • जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ निवासी लालगढ़ जनपद सिवान बिहार
  • पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश
  • संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार
  • कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार
  • बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार

    घायलों का विवरण
  • मनजीत राम पुत्र चेतराम निवासी हरिहरपुर लालगढ़ बिहार
  • अखिलेश प्रसाद पुत्र जंगी लाल भगत हरिहरपुर पचरुखिया सिवान
  • रंजीत प्रसाद पुत्र प्रभु भगत निवासी भगतपुर सिवान बिहार
  • विकास कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया निवासी हरिहरपुर लालगंज सिवान
  • छोटेलाल प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार
  • दीपू राम पुत्र सुरेश राम हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सिवान
  • रामू कुमार पुत्र लल्लन चौरसिया निवासी उपरोक्त
  • सुमेश्वर साह पुत्र सुरेंद्र शाह निवासी उपरोक्त
  • रघुनाथ यादव पुत्र सज्जन यादव हरिहरपुर पचरुखिया जनपद सिवान
  • मनजीत राम पुत्र छतर राम निवासी उपरोक्त
  • विशाल कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी मेवात जनपद सिवान बिहार
Last Updated : Aug 31, 2020, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details