श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने बारामूला जिले के सोपोर शहर में दो आतंकवादियों सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
खबरों के मुताबिक, पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान सोपोर शहर में दो अलग-अलग जगहों से दो आतंकियों और आतंकवादियों की मदद करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हालांकि, उनके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. गिरफ्तार किये गये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं.
गिरफ्तार लोगों की पहचान हिलाल अहमद, सोहेल नजीर, पीरजादा मोहम्मद जाहिद, उल्फत बशीर व एजाज अहमद के रूप में की गई है. इनमें तीन सोपोर के ब्राथ गांव के हैं, जबकि दो नोपोरा गांव के हैं.