दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्थानीय नेता-माफिया की शह पर पुलिस की पिटाई - उत्तराखंड

स्थानीय नेताओं और शराब माफिया की शह पर लोगों ने पुलिस की पिटाई कर दी. पुलिस अपनी ड्यूटी कर रहा था और जैसे ही उसने शराब की चेकिंग शुरू की, उसे निशाना बना लिया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर किस तरह उसे अपनी ड्यूटी निभाने को लेकर पीटा गया.

हरिद्वार में पुलिसकर्मी से हुई मारपीट

By

Published : Jun 26, 2019, 6:06 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड कीधर्मनगरी माने जाने वाले हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, आज पुलिसकर्मी की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है.

उसमें पुलिसकर्मी के साथ शराब माफिया और इलाके की पार्षद ने भीड़ और शराब माफिया को उकसा कर न सिर्फ पुलिसकर्मी को पीटा, बल्कि वर्दी भी फाड़ दी. कई घंटों तक शहर के तिबड़ी क्षेत्र में यह तमाशा चलता रहा. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

पुलिसकर्मी को पीटने वाला वीडियो

दरअसल, रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के लोगों ने एक स्कूटी पकड़ी है. जिसकी डिग्गी में शराब भरी हुई है. शराब माफिया लोगों को देख स्कूटी में ताला लगाकर फरार हो गया.

मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों ने जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट की. लोग पुलिस को यह स्कूटी ले जाने देने से मना कर रहे थे और उल्टा पुलिस पर ही शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगा रहे थे.

पढ़ें- स्वामी सत्यमित्रानंद को बाबा रामदेव ने दी श्रद्धांजलि, भू-समाधि में शामिल होंगी योगी समेत ये हस्तियां

पुलिसकर्मी से मारपीट और वर्दी फाड़ने के मामले में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि इस मामले में रानीपुर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य नामजद और अज्ञात लोग फरार हैं. उनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. इसमें पार्षद का नाम भी सामने आ रहा है. पार्षद के खिलाफ भी करवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details