चमोली:उत्तराखंड में जगह-जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच उत्तराखंड में दो सड़क हादसे हुए हैं इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है.
आपको बता दें कि एक हादसा टिहरी गढ़वाल के नजदीक कंगसाली में हुआ है. और दूसरा हादसा बद्रीनाथ हाइवे पर लांबागढ़ के पास हुआ है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे के लामबगड़ स्लाइडिंग जोन में बस के ऊपर एक बड़ा बोल्डर गिर गया. जिसमें दबने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं.
फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है.
बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा पढ़ें- उत्तराखंड: 15 सालों से पानी में डूबा है 122 साल पुराना घंटाघर, नहीं आई अब तक कोई आंच
आपको बता दें कि इन दोंनो दुर्घटनाओं में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है.
दूसरा हादसा टिहरी गढ़वाल में हुआ है. यहां एक स्कूल वैन खाई में गिर गई है. इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है और कई बच्चे घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.यह घटना टिहरी के कांगसाली में हुआ है.
टिहरी में स्कूली बच्चों से भरा वाहन हादसे का शिकार