दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरातः सेप्टिक टैंक बना मौत का कुआं, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

गुजरात के पाटन जिले सामी तहसील के गुजरवाडा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. सेप्टिक टैंक के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे एक कुएं में दम घुटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. जानें क्या है पूरा मामला...

घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Sep 20, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:14 AM IST

अहमदाबादः गुजरात के पाटन जिले में सेप्टिक टैंक के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे एक कुएं में दम घुटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह घटना दो दिन पहले सामी तहसील के गुजरवाडा गांव में हुई है.

मृतकों की पहचान रंजनाबेन सिंधव (40), रताभाई सिंधव (58) रताभाई नडोडा (58) राजाभाई सिंधव (65) और अजबभाई सिंधव (45) के तौर पर हुई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को रंजनाबेन दुर्घटनावश कुएं में गिर पड़ी. इस कुएं का इस्तेमाल एक तरह से सेप्टिक टैंक के तौर पर किया जा रहा था.

उनके पति रताभाई उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे लेकिन जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए.

जब परिवार के अन्य सदस्य दंपति को बचाने के लिए कुएं में उतरे तो उनके साथ भी यही हुआ.

ये भी पढ़ेंः गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सोनीपत में किसान सम्मेलन में की शिरकत

सामी थाने के उप निरीक्षक वाई बी बरोत ने बताया कि सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया .

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के प्रत्येक परिजन को चार चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details