दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पांच नक्सली ढेर - गढ़चिरौली

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. मृतकों की पहचान अभी तक पता नहीं हो पाई है.

naxals
नक्सल

By

Published : Oct 18, 2020, 10:06 PM IST

गढ़चिरौली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार शाम पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित पांच नक्सलियों को मार गिराया गया. गढ़चिरौली पुलिस की एक विशेष इकाई सी-60 कमांडों ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय ने कहा कि मुठभेड़ कोसी-किसनेली जंगल में शाम 4 बजे हुई.

पढ़ें-चुनावी बदजुबानी! पूर्व सीएम कमलनाथ ने की इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी

बयान में कहा गया कि गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो धनोरा तालुका में वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे. तभी नक्सलियों ने गोली चला दी. हालांकि, पुलिस दल द्वारा जवाबी कार्रवाई शुरू करने के बाद नक्सली जल्द ही मौके से भाग गए. बाद में तलाशी के दौरान घटनास्थल से पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए. उनकी पहचान होनी बाकी है. बयान के अनुसार गढ़चिरौली पुलिस ने जंगल में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details