बेंगलुरु :कर्नाटक के नागरहोल बाघ अभयारण्य में हाल ही में कथित तौर पर एक बाघ को मारने वाले पांच अवैध शिकारियों को राज्य वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ लिया. वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कर्मियों की प्रशंसा की है.
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में अवैध शिकारियों ने नागरहोल में नर बाघ को गोली मार दी थी और उसके नाखून तथा दांत निकाल लिए थे.
अधिकारियों ने कहा कि पांचों अवैध शिकारियों को दस दिन के भीतर पकड़ लिया गया और उनके पास से बाघ के नाखून, दांत, हिरण का मांस और अन्य वस्तुएं बरामद की.