गुवाहटी : असम के डिब्रूगढ़ जिले के निज कडामोनी में एक घर में आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
खबर के मुताबिक, इमारत में भीषण आग लगी. इसके जद में आसपास की इमारतें भी आ गईं, जिस कारण काफी नुकसान होने का अनुमान है. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की.