भोपाल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भोपाल में आज से पांच दिवसीय चिंतन शिविर शुरू होने जा रहा है. इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक भोपाल स्थित शारदा विहार मंदिर में होगी.
देश में 10 महीने बाद संघ की कोई बड़ी बैठक होने जा रही है और यह बैठक उस वक्त हो रही है, जब देश में कोरोना माहमारी और भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बैठक में बाकी मुद्दों के साथ सबसे महत्वपूर्ण कोरोना वायरस और भारत-चीन तनाव पर चर्चा होगी. इसके अलावा राम मंदिर निर्माण पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है.