नई दिल्ली : अशोक सिंघल फाउंडेशन व विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 9 से 14 अक्टूबर तक स्थानीय बिरला मंदिर में 'चतुर्वेद स्वाहाकार महायज्ञ' का आयोजन किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इस पांच दिवसीय आयोजन में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी बतौर यजमान शरीक होंगे.
कई नेता पहुंचेंगे आहुति देने
वहीं दूसरी ओर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैयाजी जोशी और सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल भी इस यज्ञ में आहुति देने के लिए दिल्ली पहुंचेंगे.
विहिप नेता ने दी जानकारी
विश्व हिन्दू परिषद के नेता दिनेश चंद्र नेइस ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 'चतुर्वेद स्वाहाकार महायज्ञ' का उद्देश्य समाज से वेदों के प्रति भ्रांतियां दूर करना भी है.
सिंघल ने 2015 में ही बनायी थी महायज्ञ की योजना
दरअसल विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक अशोक सिंघल ने इस महायज्ञ की योजना साल 2015 में ही बनायी थी, लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य और फिर उनकी मृत्यु के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था. अब पूरी भव्यता के साथ इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
विदेशों से भी आ रहे मेहमान
खास बात यह है कि इस महायज्ञ में देश के सभी राज्यों के अलावा विदेशों से भी कई प्रमुख हस्तियां बतौर यजमान शामिल हो रहे हैं.
पढ़ेंः बंगाल में VHP कर रही बड़ी तैयारियां, जन्माष्टमी के दिन मनाएगी स्थापना दिवस