भुवनेश्वर : ओडिशा में पांच दिवसीय कोणार्क उत्सव का आगाज हो चुका है. यह उत्सव चंद्रभागा बीच पर मनाया जाता है. सूर्य मंदिर की पृष्ठभूमि में चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के कलाकार भाग लेते हैं.
उत्सव की शुरुआत रविवार को ओडिशा के राज्यपाल गनेशी लाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके बाद सांस्कृतिक नृत्यों की झलक पेश की गई. ओडिशी, कत्थक और अन्य नृत्य पेश किए गए.
उत्सव में वंदे सूर्यम और वंदे मातरम की प्रस्तुति की गई और पहले दिन रूपा, कालिया मर्दन, थाल तींतल (thal teental) जैसे नृत्य पेश किए गए.
इस उत्सव के साथ बीच पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट उत्सव मनाया जा रहा है. इसका थीम इको-टूरिज्म रखा गया है. साथ ही महिला सशक्तिकरण और नो प्लास्टिक जैसे संदेश को भी फैलाने की कोशिश की जा रही है.