दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयपुर में मिले पांच चीनी नागरिक, इलाके को किया गया सीज - चारदीवारी क्षेत्र में मिले पांच चीनी नागरिक

जयपुर में पांच चीनी नागरिकों को सर्वे के दौरान एक गेस्ट हाउस से निकाला गया, जिसके बाद क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया. इन लोगों की एसएमएस अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई है और सभी को 14 दिन के लिए गेस्ट हाउस में होम आइसोलेशन में रखा है. पढे़ं खबर विस्तार से...

five-chinese-citizens-found-in-the-boundary-wall-of-jaipur
जयपुर में मिले पांच चीनी नागरिक

By

Published : Apr 1, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Apr 1, 2020, 12:08 PM IST

जयपुर :राजधानी के चारदीवारी क्षेत्र में पांच चीनी नागरिकों के मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि गोविंद देवजी मंदिर के पीछे कंवर नगर में मंगलवार शाम को सर्वे के दौरान एक गेस्ट हाउस में पांच चीनी नागरिकों के ठहरने की सूचना मिली. इसके बाद प्रशासन ने सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जिसके बाद क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया.

इसके बाद माणक चौक थाना पुलिस ने पूरे इलाके को सीज कर दिया है. एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में मेडिकल टीम के साथ पुलिस घर-घर जाकर सर्वे कर रही है, जिसके बाद कंवर नगर में सर्वे के दौरान कुछ लोगों ने गेस्ट हाउस में चीनी नागरिकों के होने की सूचना दी. ऐसे में क्षेत्र को सील किया गया फिर सभी लोगों को गेस्ट हाउस से बाहर निकाला. इनके साथ एक नेपाली युवक भी रह रहा था.

जयपुर में मिले पांच चीनी नागरिक

बता दें कि इन सभी लोगों की एसएमएस अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई गई है और सभी को 14 दिन के लिए गेस्ट हाउस में होम आइसोलेशन में रखा गया है. मेडिकल टीम के साथ सभी पुलिस की निगरानी में हैं.

वहीं जांच में सामने आया है कि इन में से दो चीनी नवंबर 2019 और तीन 23 जनवरी को चीन से दिल्ली आए थे.

पढे़ं :कोविड-19 : मिजोरम के 43 जांच नमूने नेगेटिव निकले

आपको बता दें कि पांचों पहाडगंज दिल्ली से उदयपुर और फिर 23 मार्च को जयपुर गेस्ट हाउस में आकर ठहरे थे. लॉक डाउन के चलते वे लोग यहां से नहीं निकल सके. बताया जा रहा है कि ये लोग चीन के गोनेक्सी, शेनडांग, हेनन शहरों के रहने वाले हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details