दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार: दाह संस्कार में गए पांच बच्चों की डूबने से मौत - बच्चों की डूबने से मौत

बिहार मोतिहारी में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दाह संस्कार के बाद स्नान करने के क्रम में यह घटना हुई. एक-दूसरे को बचाने में सभी बच्चे डूब गए. डूब हुए सभी बच्चों के शव को एनडीआरएफ की मदद से बरामद कर लिया गया है.

five children drowned
पांच बच्चों की डूबने से मौत

By

Published : Jul 9, 2020, 2:02 PM IST

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बुधवार की शाम में दाह संस्कार में गए एक युवक सहित चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई.
बता दें दाह संस्कार के बाद बच्चे तालाब में स्नान करने गए थे. एक-दूसरे को बचाने में सभी बच्चे डूब गए. डूब हुए सभी बच्चों के शव को एनडीआरएफ की मदद से बरामद कर लिया गया है.

घटना बिहारजिले के चकिया नगर पंचायत क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के रहने वाले कृष्णा ठाकुर की बुधवार को मौत हो गई, जिनके दाह संस्कार में लोग गए थे. दाह संस्कार के बाद स्नान करने के क्रम में पहले दो बच्चे डूबने लगे, जिन्हे बचाने पहुंचे तीन अन्य बच्चे भी डूब गए. मृतकों की पहचान दीपक कुमार, रवि कुमार, आशिक कुमार, गोलू कुमार और विशाल कुमार के रूप में हुई है. मृत सभी बच्चे चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले थे.

पढ़े :महाराष्ट्र : सेल्फी लेते वक्त झरने में गिरने से पांच लोगों की मौत

शव बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन शाम को अंधेरा हो जाने से मृतकों के शव का तलाश बंद कर दिया गया. बारिश की वजह से तालाब में पानी पूरा भरा हुआ था. वहीं, गुरुवार की सुबह एनडीआरएफ की मदद से मृतकों के शव की खोज शुरु हुई. सभी डूबे हुए पांचों बच्चों के शव बरामद कर लिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details