काबुल : स्थानीय सिख गुरुद्वारा के सहायक निधान सिंह सचदेवा के अपहरण मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अफगान मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, निधान का अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत के समकनी जिले में अपहरण किया गया था, जब वह सिख गुरु गुरुनानक देव से संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में धार्मिक काम में लगे हुए थे.
अफगानिस्तान के ऊपरी सदन की एमपी डॉ.अनारकली कौर ने स्थानीय अफगान मीडिया में पुष्टि की है कि निधान सिंह सचदेवा को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मालूम हो कि अफगानिस्तान में हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों को आतंकवादी संगठनों द्वारा अक्सर धमकी दी जाती है और हमला किया जाता है.