दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान : निधान सिंह सचदेवा के अपहरण मामले में पांच लोग गिरफ्तार

अफगानिस्तान में सिख गुरुद्वारा के सहायक निधान सिंह सचदेवा के अपहरण मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

निधान सिंह सचदेवा
निधान सिंह सचदेवा

By

Published : Jun 23, 2020, 2:02 PM IST

काबुल : स्थानीय सिख गुरुद्वारा के सहायक निधान सिंह सचदेवा के अपहरण मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अफगान मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, निधान का अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत के समकनी जिले में अपहरण किया गया था, जब वह सिख गुरु गुरुनानक देव से संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में धार्मिक काम में लगे हुए थे.

अफगानिस्तान के ऊपरी सदन की एमपी डॉ.अनारकली कौर ने स्थानीय अफगान मीडिया में पुष्टि की है कि निधान सिंह सचदेवा को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

मालूम हो कि अफगानिस्तान में हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों को आतंकवादी संगठनों द्वारा अक्सर धमकी दी जाती है और हमला किया जाता है.

मार्च 2020 में काबुल में गुरुद्वारा हर राय साहिब पर हमला किया गया और 27 सिखों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

90 के दशक में तालिबान के उदय से पहले वहां हिंदू और सिख बहुसंख्यक थे. वर्तमान में लगभग 700 सिख और हिंदू परिवार अफगानिस्तान में रह रहे हैं, जबकि अधिकांश परिवारों ने भारत, कनाडा, अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों का रुख किया है.

भारत सरकार ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम पेश किया था.

अफगानिस्तान के साथ निधान सिंह के मामले को उठाने के लिए भारतीय सिख मंत्रालय ने भारत सरकार के विदेश मंत्री से अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details