दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार - delhi police special cell

दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर से हैं, जिनका संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी और इस्लामिक संगठनों से बताया जा रहा है.

खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार
खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Dec 7, 2020, 11:42 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आतंकियों के संबंध आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में रविवार की देर रात एनकाउंटर के बाद स्पेशल सेल ने इन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पांचों संदिग्ध आतंकी के नाम शब्बीर, रियाज, अयूब, सुखदीप और गुरजीत है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद
स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रविवार की रात इन पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है जब यह भागने के फिराक में थे. इस दौरान इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य विस्फोटक सामाग्री भी बरामद की गई है. दिल्ली पुलिस लगातार इन पांचों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर रही है.

वीडियो
कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं तीन संदिग्धबताया जा रहा है कि यह पांचों संदिग्ध आतंकी राष्ट्र राजधानी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे. इन पांचों में से दो पंजाब तो वही 3 संदिग्ध आतंकी कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं. स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी लगातार गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर उनकी योजना क्या थी.
वीडियो

बलविंदर सिंह सिंधू की हत्या में थे शामिल
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध आतंकी तरनतारन में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या में शामिल थे. बलविंदर सिंह ने पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी और कुछ दिनों पहले पंजाब के तरनतारन जिले में उनकी हत्या की गई थी. स्पेशल सेल गिरफ्तार किये गए संदिग्ध आतंकियों से इस एंगल को भी ध्यान में रखकर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details