नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मछुआरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि कोरोना संकट के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के कारण वे लोग अपने गृह राज्य जाने में असमर्थ हैं. इन लोगों ने प्रशासन से खुद को अपने गृह जिलों में भेजे जाने की गुहार लगाई है.
दरअसल, मछुआरों ने पत्र लिख कर कहा है कि गुजरात में लगभग पांच हजार मछुआरे फंसे हुए हैं. पत्र में कहा गया है कि फंसे हुए मछुआरों को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम भेजा जाए. पत्र में आग्रह किया गया है कि सरकर 7-8 नावों (Getty Boats) 2-3 मालवाहक जहाजों (Cargi Ships) औ की व्यवस्था कर फंसे हुए मछुआरों को उनके गृह राज्य भेजने की व्यवस्था करे.