दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2021 की शुरुआत में भारत को मिल जाएगी कोरोना वैक्सीन : डॉ. हर्षवर्धन

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना से लड़ने वाली वैक्सीन 2021 की शुरूआत में उपलब्ध हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

harsh vardhan
डॉ हर्वषर्धन

By

Published : Sep 29, 2020, 7:13 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:27 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में 2021 की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लेते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'वैक्सीन विकसित करने के लिए अनुसंधान तेजी से किया जा रहा है. कम से कम तीन वैक्सीन उम्मीदवार हैं जिनका अभी देश में नैदानिक ​​परीक्षण चल रहा है.'

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने के लिए शोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही के भीतर वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.'

बता दें कि सोमवार तक भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 95,542 हो गई थी. इसके अलावा एक दिन में 82,170 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,039 से अधिक लोगों की मौत हुई. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,62,640 हो गए हैं, जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामले 60,74,703 हो गए हैं.

अब तक संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 5,01,6521 हो चुकी है. रिकवरी रेट 82.58% हो गया है और मृत्यु दर 1.57% हो गई है.

पढ़ें :-काश ! मन की बात कोविड टीके की रणनीति पर होती

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, दमन और दीव सहित 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रिकवरी रेट ज्यादा है.

वहीं, महारष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब सहित 10 राज्यों में 73 प्रतिशत नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी तरह, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश सहित इन 10 राज्यों में 84 प्रतिशत मौते दर्ज की गई है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details