दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें - snowfall in uttarakhand

केदारनाथ धाम से आठ किमी दूरी पर स्थित वासुकी ताल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. ऐसे में पहाड़ों पर ठंड का आगाज हो चुका है.

वासुकी ताल में सीजन की पहली बर्फबारी
वासुकी ताल में सीजन की पहली बर्फबारी

By

Published : Sep 28, 2020, 8:28 PM IST

रुद्रप्रयागः अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. केदारनाथ से आठ किमी दूरी पर स्थित वासुकी ताल में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.

हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में भी ठंड का एहसास होने लगा है. वासुकी ताल में पहले ही बर्फ जमनी शुरू हो गई है. वासुकी ताल में हुई बर्फबारी से केदारनाथ धाम में भी ठंडक बढ़ गई है.

सीजन की पहली बर्फबारी.

ये भी पढ़ेंःअकाली का राजग छोड़ने के पीछे कारण खोई हुई जमीन वापस पाना तो नहीं

बता दें कि वासुकी ताल हिमालयी क्षेत्र में स्थित है और केदारनाथ से आठ किमी दूर है. हर साल हजारों यात्री वासुकी ताल भ्रमण पर जाते हैं. वासुकी ताल में हुई बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्री यहां का रुख करेंगे. पर्यटकों और भक्तों को यहां ताजा बर्फबारी के दीदार भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details