हैदराबाद : वेटरनरी डॉक्टर गैंगरेप व मर्डर के चारों आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. इस मामले तीन सदस्यों की एक जांच समिति का गठन किया गया. समिति ने मामले की परिस्थितियों को जानने के लिए पहली बैठक की.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी.एस सिरपुरकर की अगुआई में विशेष जांच आयोग को इस मामले की जांच की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने इस बात को विस्तार से नहीं बताया कि बैठक में क्या हुआ.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के गैंगरेप व मर्डर के बाद पुलिस ने छह दिसंबर को चारों आरोपियों का का एनकाउंटर कर दिया था, जिसमें पुलिस को खूब सराहना मिली थी, हालांकि पुलिस ने कानून को भी अपने हाथों में लिया था. इसी परिस्थिति की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच समिति का गठन किया था.