बेंगलुरु :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी निजी व सरकारी कॉलेजों में कोरोना वायरस जांच के लिए रियल टाइम पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर/ RT-PCR ) लैब स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत बुधवार को बेंगलुरु में एक मोबाइल RT-PCR का उद्घाटन चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने किया.
यह अपनी तरह का पहला और देश का एकमात्र ICMR RT-PCR कोविड प्रयोगशाला है जो प्रति माह 9,000 परीक्षण करने में सक्षम है. यह एक अनूठी प्रयोगशाला है, जिसमें सभी सुरक्षा विशेषताएं हैं और 4 घंटों के भीतर 100% सटीक परिणाम देगा.