दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : सौर ऊर्जा से चलने वाली भारत की पहली लघु ट्रेन का उद्घाटन - Veli Tourist Village in Kerala

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने सोमवार को वेली टूरिस्ट विलेज में लघु ट्रेन का उद्घाटन किया है. सौर ऊर्जा से चलने वाली भारत की पहली लघु ट्रेन है. इस लघु ट्रेन में पूरी तरह से सुसज्जित रेल प्रणाली की सभी विशेषताएं हैं.

miniature-solar-powered-train
लघु ट्रेन का उद्घाटन

By

Published : Nov 2, 2020, 10:35 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने वेली टूरिस्ट विलेज में सौर ऊर्जा से चलने वाली देश की अपनी तरह की पहली लघु ट्रेन का सोमवार को उद्घाटन किया. यह रेलगाड़ी विशेष रूप से बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी. यह 60 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का हिस्सा है.

विजयन ने एक 'अर्बन पार्क' और राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित पर्यावरण अनुकूल पर्यटक गांव में एक स्विमिंग पूल भी समर्पित किया, जहां वेली झील अरब सागर से मिलती है.

इस लघु ट्रेन में पूरी तरह से सुसज्जित रेल प्रणाली की सभी विशेषताएं हैं, जिसमें एक सुरंग, स्टेशन और एक टिकट कार्यालय शामिल है. ट्रेन में तीन बोगियां हैं, जिसमें एक बार में लगभग 45 लोग बैठ सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि यह ट्रेन पर्यावरण के अनुकूल है और सौर ऊर्जा से चलेगी. उन्होंने कहा कि यह लघु रेलवे आगंतुकों को प्रकृति की सुंदरता का आनंद दिलाएगी. दस करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली यह परियोजना देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है.

विजयन ने कहा कि स्टेशन हाउस को भी पारंपरिक शैली में डिजाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि ये विश्व स्तरीय सुविधाएं वेली को एक नया रूप प्रदान करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details