नई दिल्ली: नई सरकार बनने के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक 12 जून को होने जा रही है. इस बैठक में सभी 57 केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अगले पांच साल के लिए सरकार की कार्य योजना तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा और मोदी इस संबंध में मंत्रियों को जानकारी देंगे.
उन्होंने बताया कि इसी दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की भी बैठक होगी. पिछले सरकार में भी नियमित रूप से मंत्रिपरिषद की बैठक होती थी और प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में और लोगों को इस बारे में कैसे जागरूक किया जाए, इसके बारे में जानकारी देते थे.
इससे पहले मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की नवगठित समिति ने नयी लोकसभा के पहले सत्र से पहले शुक्रवार को यहां अपनी बैठक की. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर यह बैठक हुई. सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की.
गृह मंत्री अमित शाह उन मंत्रियों में शामिल थे जो इस बैठक में शामिल हुए. 17 जून से शुरू हो रहे संसद के सत्र से पहले यह बैठक हुई है.