दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका से 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द आएगी भारत - रमोना अल हमजवी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए 200 वेंटिलेटर देने की घोषणा की थी. अब जल्द ही 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप भारत आ जाएगी.

etvbharat
ट्रंप और मोदी

By

Published : May 19, 2020, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिका सरकार भारत को 200 वेंटिलेटर 'दान' करने की योजना बना रही है, जिसके तहत 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द ही आने वाली है. एक अमेरिकी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अमेरिका की इस पहल का मकसद कोविड-19 के खिलाफ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती देना है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि अमेरिका कोविड-19 रोगियों के इलाज और इस 'अदृश्य शत्रु' के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये भारत को वेंटिलेटर दान करेगा.

यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) की कार्यवाहक निदेशक रमोना अल हमजवी से मीडिया के साथ टेली ब्रीफिंग के दौरान जब पूछा गया कि क्या भारत को इन वेंटिलेटरों की कीमत चुकानी होगी तो उन्होंने कहा कि यह 'दान' है. उन्होंने कहा, 'अमेरिकी सरकार भारत को 200 वेंटिलेटर दान करने की योजना बना रही है. 50 वेंटिलेटरों की पहली खेप जल्द ही पहुंच जाएगी.'

यह भी पढ़ें- श्रमिक ट्रेनों की आवाजाही के लिए राज्यों की सहमति जरूरी नहीं : गृह मंत्रालय

हमजवी ने कहा, 'हम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और भारत और अमेरिका के अन्य संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो दान किए गए इन वेंटिलेटर की डिलीवरी, परिवहन और प्लेसमेंट की प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं.'

उन्होंने कहा कि ये वेंटिलेटर भारत में चल रहे प्रयासों को मजबूती देने के लिये उपलब्ध कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details