नई दिल्ली :फल और सब्जियों के मालवहन के लिए भारतीय रेल ने अपनी पहली किसान रेल सेवा शुरू की. रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर महाराष्ट्र के देवलाली से रवाना किया. रेलवे ने कहा कि यह ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पेश बजट में जल्दी खराब होने वाले फल एवं सब्जियों जैसे उत्पादों के मालवहन के लिए ‘किसान रेल’ चलाने की घोषणा की थी. इस सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत शीत भंडारण के साथ किसान उपज के परिवहन की व्यवस्था होगी.
रेल मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि इस साल के बजट में जल्दी खराब होने वाले कृषि उत्पादों की बेहतर आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के लिए किसान रेल चलाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुये रेल मंत्रालय ने पहली किसान रेल देवलाली से दानापुर के लिये चलाई. यह रेल साप्ताहिक आधार पर चलेगी.
वक्तव्य में कहा गया है कि यह रेलगाड़ी 1,519 किलोमीटर का सफर करते हुये अगले दिन करीब 32 घंटे बाद शाम पौने सात बजे दानापुर (बिहार) पहुंचेगी.