दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयरलैंड गणराज्य में बना पहला हिंदू मंदिर - आयरलैंड गणराज्य के डबलिन में बनाया गया पहला हिंदू मंदिर

डबलिन में रहने वाले भारतीय रविनंदन प्रताप सिंह ने कहा कि यह भारतीय होने के नाते हमारे लिए गर्व का क्षण है कि अब हमारे पास घर से दूर एक जगह पर अपने धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए एक हिंदू मंदिर है.

आयरलैंड में हिंदू मंदिर
आयरलैंड में हिंदू मंदिर

By

Published : Aug 25, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 6:38 AM IST

हैदराबाद :आयरलैंड गणराज्य के डबलिन में पहला हिंदू मंदिर बनाया गया है. मंदिर के उद्घाटन के ऐतिहासिक क्षण के साक्षी वहां रहने वाले भारतीय बने. यह मंदिर हिंदू परंपराओं और संस्कृति को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. आयरलैंड में काफी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. यह अपनी तरह का पहला धार्मिक स्थल है.

पहले आयरलैंड में पूजा, कार्यक्रम, या धार्मिक त्योहारों के लिए हिंदुओं के लिए कोई समर्पित, स्थायी स्थान नहीं था. मंदिर न होने की वजह से सामुदायिक केंद्र या टाउन हॉल में कार्यक्रम कराए जाते थे.

देखें वीडियो

आयरलैंड के वैदिक हिंदू सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक सुधेश वर्मा और उनकी टीम के लगातार प्रयासों के चलते आयरलैंड गणराज्य में लगभग दो दशकों के बाद एक हिंदू मंदिर होने का यह सपना साकार हुआ है.

डबलिन में रहने वाले भारतीय रविनंदन प्रताप सिंह ने कहा कि यह भारतीय होने के नाते हमारे लिए गर्व का क्षण है कि अब हमारे पास घर से दूर एक जगह पर अपने धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए एक हिंदू मंदिर है.

एक अन्य एनआरआई रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि आयरलैंड की राजधानी में हमारे हिंदू मंदिर की उपस्थिति घर जैसा लगता है.

मंदिर का उपयोग पूजा, समारोह, ध्यान और योग के लिए, अन्य घटनाओं और कार्यशालाओं के बीच किया जाएगा.

मंदिर और सामुदायिक केंद्र की आगामी योजनाओं में एक पारिस्थितिकी परियोजना भी शामिल है, जिसमें आयरलैंड के चारों ओर हजारों पेड़ लगाए गए हैं और बेघर लोगों और गरीबी में रहने वाले लोगों के लिए भोजन की सुविधा दी गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में आयरलैंड गणराज्य में लगभग 25,000 हिंदू रह रहे हैं.

यह भी पढ़ें - ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन परीक्षण का दूसरा चरण आज से

Last Updated : Aug 26, 2020, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details