कोल्हापुर :देश के पहले हिंद केसरी श्रीपति खंचनाले का सोमवार सुबह निधन हो गया. खंचनाले बीते नवंबर महीने से बीमार चल रहे थे, इसी दौरान कुछ दिनों पहले इलाज के लिए उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद आज सुबह खंचनाले का निधन हो गया.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करने वाले भारत के पहले हिंद केसरी श्रीपति खंचनाले ने हमेशा के लिये सभी को अलविदा कह दिया है.
कोल्हापुर हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, 86 साल के खंचनाले बुढ़ापे से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित थे, जिस कारण उनका निधन हो गया.