दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शनिवार को रवाना होगा करतारपुर के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था - करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन

गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश वर्ष पर भारत के प्रयास के बाद पाकिस्तान की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर खोला जा रहा है. इसका उद्घाटन नौ नवंबर को किया जाएगा. इसी दिन करतारपुर के लिए पहला वीआईपी जत्था रवाना होगा. जानें कौन-कौन है इस वीआईपी जत्थे में शामिल...

करतारपुर गुरुद्वारा

By

Published : Nov 8, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 11:23 PM IST

नई दिल्ली : करतारपुर कॉरिडोर का शनिवार को उद्धाटन होगा. भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका आधिकारिक रूप से उद्धाटन किया जाएगा. इसके बाद पहला वीआईपी तीर्थयात्रियों वाला जत्था करतारपुर के लिए रवाना होगा.

पहले वीआईपी जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और उनके पति सुखबिर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सनी देओल के साथ पंजाब के अन्य सांसद और विधायक शामिल है.

देखें वीडियो

पहले जत्थे के तीर्थयात्री खुश हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा भी इस जत्थे का हिस्सा हैं.

उन्होंने इस यात्रा के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और दुनिया भर के सिखों से करतारपुर साहिब की यात्रा करने के लिए आग्रह किया.

बता दें कि पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब ऐतिहासिक गुरुद्वारा है. यहां पर सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के कुछ वर्ष व्यतीत किए थे. 1947 में भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय यह गुरुद्वारा पाकिस्तान के हिस्से में चला गया.

पढ़ें :करतारपुर कॉरिडोर : पाकिस्तान ने रिलीज किया विशेष वीडियो, दिखेंगे सिद्धू और हरसिमरत

इस बार गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर इस गुरुद्वारे को भारतीय श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. पाक सरकार श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान करने के लिए 20 डॉलर रूपए सुविधा शुल्क के रूप में लेगा.

Last Updated : Nov 8, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details