दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : रूपनगर को मिली पहली महिला स्टेशन मास्टर - रूपनगर को मिली पहली महिला स्टेशन मास्टर

भारत में महिलाएं हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. ऐसी ही एक महिला रूपनगर रेलवे स्टेशन पर बतौर स्टेशन मास्टर तैनात हैं. देखें पूरी खबर...

etvbharat
दिव्या आर्य

By

Published : May 20, 2020, 9:04 PM IST

रोपड़ : भारत में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. ऐसी ही एक महिला रूपनगर रेलवे स्टेशन पर बतौर स्टेशन मास्टर तैनात हैं.

रूपनगर रेलवे स्टेशन की स्थापना के बाद यह पहली बार है, जब किसी महिला को रेलवे स्टेशन मास्टर के रूप में तैनात किया गया है. यह महिला स्टेशन मास्टर दिव्या आर्य हैं, जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

रेलवे में शामिल होने के बाद दिव्या की पहली पोस्टिंग रूपनगर रेलवे स्टेशन पर बतौर स्टेशन मास्टर हुई है. दिव्या ने बताया ईटीवी भारत को बताया कि जब उन्होंने स्टेशन मास्टर का पद संभाला था, तो उन्हें लगा कि यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण और कठिन है.

उन्होंने कहा कि शुरुआत में वह थोड़ी डरी और घबराई हुई थीं, लेकिन समय के साथ डर और भय खत्म हो चुका है और अब वह स्टेशन मास्टर की सारी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details