दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट-ऑफ सूची की घोषणा की

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ सूची की घोषणा कर दी है .

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 10, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 8:41 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहली कट-ऑफ सूची की घोषणा कर दी है और लेडी श्रीराम कॉलेज में तीन ऑनर्स पाठ्यक्रमों के लिए 100 प्रतिशत कट-ऑफ हैं.

लेडी श्रीराम कॉलेज में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए तीन पाठ्यक्रमों- बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान और बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान में 100 प्रतिशत कट-ऑफ है.

वोकेशनल स्टडीज

प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर से शुरू होगी और स्नातक की लगभग 70 हजार सीटें हैं.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया था कि बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले अधिक छात्रों के कारण इस साल कट-ऑफ ऊंची रहेगी.

वोकेशनल स्टडीज की ओर से पहली कट ऑफ

कोरोना वायरस महामारी के कारण दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. नया सत्र 18 नवम्बर से शुरू होगा.


बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार कट ऑफ हाई जा सकती है. गत वर्ष के मुकाबले लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में इस वर्ष 1 से 2 फीसदी का इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक डीयू प्रशासन की ओर से कॉलेजों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह दोपहर तक कट ऑफ की जानकारी भेज दे जिससे कि समय पर कटऑफ जारी की जा सके. वहीं कई कॉलेजों की ओर से कटऑफ सूची विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजी जा चुकी है.

12 अक्टूबर से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
बता दें कि पहली कटऑफ के आधार पर 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर शाम 5 बजे तक इच्छुक छात्र एडमिशन ले सकते हैं. वहीं 16 अक्टूबर को 11:59 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. मालूम हो कि इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.

Last Updated : Oct 10, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details