नई दिल्ली: लाइलाज बीमारी के तौर पर कहर बरपा रहे कोरोना को मात देने की उम्मीद में देश जिस प्लाज्मा थेरेपी की तरफ देख रहा था, उसका सकारात्मक प्रभाव अब नजर आने लगा है. प्लाज्मा थेरेपी से इलाजरत एक कोरोना संक्रमित मरीज आज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गया.
मिल गई अस्पताल से छुट्टी
दिल्ली के मैक्स साकेत में कोरोना संक्रमित मरीज पर प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया गया था. जिस मरीज को प्लाज्मा थेरेपी दी गई, उसकी हालत उस समय बहुत ही क्रिटिकल थी. तब वो मरीज वेंटिलेटर पर था, जब 5 दिन पहले उसे प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी. उसके बाद से उसमें काफी सुधार दिखा, कल वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गया, जिसके बाद आज उसे मैक्स अस्पताल ने छुट्टी दे दी है.
प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुआ कोरोना मरीज मुख्यमंत्री ने जताई थी उम्मीद
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जिक्र किया था कि प्लाज्मा थेरेपी के अच्छे नतीजे आ रहे हैं. उन्होंने कहा था कि एक मरीज की हालत बहुत खराब थी, उन्हें उनको प्लाज्मा दिया गया और आज सुबह उनकी तबीयत में काफी सुधार दिखा. वे अभी आईसीयू में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि वे पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जाएंगे.
6 मरीजों को दी गई है थेरेपी
हालांकि वे अभी इलाजरत हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की उम्मीद प्लाज्मा थेरेपी के जरिए इलाजरत दूसरे मरीज के केस में सच साबित हो गई. आपको बता दें कि बीते दिन ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया था कि दिल्ली में अब तक कुल 6 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है. इनमें से 2 मरीजों को कल ही प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी.