दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, असम में 2,500 सुअरों की मौत - कोरोना वायरस स्वाइन फ्लू

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है. जिसके कारण असम में 2,500 सूअरों की मौत हो चुकी है.

PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 4, 2020, 7:47 AM IST

गुवाहाटी : देश में कोरोना संकट के बीच असम सरकार ने कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला पाया गया है. इससे 306 गांवों में 2,500 से अधिक सूअर मारे जा चुके हैं.

असम के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार केंद्र से मंजूरी होने के बाद भी तुरंत सूअरों को मारने के बजाय इस घातक संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कोई अन्य रास्ता अपनाएगी.

उन्होंने बताया कि इस बीमारी का कोविड-19 से कोई लेना-देना नहीं है.

बोरा ने कहा, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भोपाल ने पुष्टि की है कि यह अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (एएसएफ) है. केंद्र सरकार ने हमें बताया है कि यह देश में इस बीमारी का पहला मामला है.

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 2019 की गणना के अनुसार सुअरों की कुल संख्या करीब 21 लाख थी लेकिन अब यह बढ़कर करीब 30 लाख हो गई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details