दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाट्सएप ने पहली बार भारत में वैश्विक ब्रांड अभियान 'इट्स बिटवीन यू' शुरू किया

वाट्सएप ने भारत में अपना पहला ब्रांड अभियान 'इट्स बिटवीन यू' जारी किया है. इस अभियान में सच्ची कहानियों के बारे में बताया जाएगा कि कैसे लोग रोजाना अपने करीबियों के साथ संपर्क में रहते हैं. पढे़ं खबर विस्तार से...

first-brand-campaign-by-whatsapp-to-communicate-with-family-and-friends
वाट्सएप

By

Published : Jul 5, 2020, 9:01 AM IST

नई दिल्ली : वाट्सएप ने भारत में अपना पहला ब्रांड अभियान शुरू किया है, जो उन वास्तविक कहानियों के बारे में बताएगा कि कैसे भारतीय अपने करीबियों के साथ वाट्सएप के जरिए रोजाना संपर्क में रहते हैं.

कंपनी ने कहा किवाट्सएप में इसे फीचर को दोस्तों और परिवार से संवाद के साथ-साथ किसी व्यवसाय से जुड़ने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, इट्स बिटवीन यू नामक अभियानवाट्सएप की गोपनीयता के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देता है.

वहीं फेसबुक इंडिया के निदेशक अविनाश पंत ने बताया कि इस अभियान के जरिए आपसी बातचीत, यादें, वास्तविक कहानियां या चुटकले साझा किए जाएंगे.

साथ ही इसमें यह भी बताया जाएगा कि कैसे भारतीय रोजाना अपने नजदीकी लोगों के साथ वाट्सएपके माध्यम से संपर्क में रहते हैं.

पंत ने बताया कि देशभर में यह अभियान 10 सप्ताह तक कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टेलीविजन चैनलों और डिजिटल मंचों पर चलाया जाएगा.

आपको बता दें कि इस अभियान के तहत वाट्सएप ने बॉलीवुड निदेशक गौरी शिंदे और विज्ञापन एजेंसी बीबीडीओ इंडिया की मदद ली है.

इसके तहत वाट्सएप दो विज्ञापन बनाएगा, जिसके जरिए यह दिखाया जाएगा कि कैसे उसके वॉयस मैसेज, वीडियो कॉल, मैसेज और काफी सारे अलग-अलग फीचर्स लोगों को एक दूसरे से जोड़ते हैं.

पढे़ं :व्हाट्सऐप के जरिए कैसे हुई 'जासूसी', आसान भाषा में समझें

गौरतलब है कि एक विज्ञापन में बुजुर्ग महिला और उसकी देखभाल करने वाले को बताया गया है, जो एक सच्ची कहानी पर आधारित है, जो अब एक दूसरे अलग-अलग हो गए हैं. वहीं दूसरा विज्ञापन दो बहनों की कहानी पर आधारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details