नई दिल्ली : वाट्सएप ने भारत में अपना पहला ब्रांड अभियान शुरू किया है, जो उन वास्तविक कहानियों के बारे में बताएगा कि कैसे भारतीय अपने करीबियों के साथ वाट्सएप के जरिए रोजाना संपर्क में रहते हैं.
कंपनी ने कहा किवाट्सएप में इसे फीचर को दोस्तों और परिवार से संवाद के साथ-साथ किसी व्यवसाय से जुड़ने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, इट्स बिटवीन यू नामक अभियानवाट्सएप की गोपनीयता के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देता है.
वहीं फेसबुक इंडिया के निदेशक अविनाश पंत ने बताया कि इस अभियान के जरिए आपसी बातचीत, यादें, वास्तविक कहानियां या चुटकले साझा किए जाएंगे.
साथ ही इसमें यह भी बताया जाएगा कि कैसे भारतीय रोजाना अपने नजदीकी लोगों के साथ वाट्सएपके माध्यम से संपर्क में रहते हैं.