मुंबई : कोरोना महामारी के बाद थम चुकी यात्री ट्रेनें पटरियों की तरफ लौटने लगी हैं और आज से देश में 200 यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. इस क्रम में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से वाराणसी के लिए महानगरी एक्सप्रेस 31 मई की मध्यरात्रि बाद 12.10 बजे रवाना हुई.
मुंबई से वाराणसी रवाना हुई महानगरी एक्सप्रेस रेलवे के मुताबिक, पहले ही दिन करीब एक लाख 45 हजार यात्री यात्रा करेंगे.
मुंबई से वाराणसी रवाना हुई महानगरी एक्सप्रेस पढे़ं :लॉकडाउन-5 : सोमवार से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी रेलवे
बीते दिनों रेलवे की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं, जिसके बाद लाखों प्रवासी मजदूर जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे वह अपने राज्य पहुंचे.
मुंबई से वाराणसी रवाना हुई महानगरी एक्सप्रेस रेलवे ने यात्रा करने से पहले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे.
- यात्रियों को प्रस्थान से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा.
- जिन लोगों के पास कंफर्म/आरएसी टिकट होंगे, उन्हें ही स्टेशन के भीतर जाने और ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दी जाएगी.
- यात्रियों को अनिवार्य रूप से जांच करानी होगी, केवल बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेनों में प्रवेश/सवार होने की अनुमति दी जाएगी.
- यात्रा के दौरान यात्रियों को कंबल इत्यादि नहीं दिया जाएगा.