दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छात्रों और शिक्षकों के लिए 'फर्स्ट एड फॉर स्टूडेंट्स एंड टीचर्स' ऐप लॉन्च - First Aid Mobile App

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए 'फर्स्ट एड फॉर स्टूडेंट्स एंड टीचर्स' ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप में कई विषयों को शामिल किया गया है. जो काफी मददगार साबित होंगे.

first Aad mobile app for students and teachers
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया डेवलेप

By

Published : Nov 11, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली :नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (IRCS) के साथ मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए एक फर्स्ट एड मोबाइल ऐप बनाया है.

इस फर्स्ट एड मोबाइल ऐप को 'फर्स्ट एड फॉर स्टूडेंट्स एंड टीचर्स' FAST नाम दिया गया है, जिसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने 28 अक्टूबर को डेवलेप किया था. इस ऐप को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया है.

बता दें, शिक्षा मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक परियोजना (FAST) पर एक नोटिस भी जारी किया था.

फर्स्ट एड मोबाइल ऐप (फास्ट) शिक्षकों और स्कूली बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करने में मदद करेगा. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि पेशेवर चिकित्सा सहायता आने तक स्कूल परिसर में किसी भी आपातकालीन स्थिति से तेजी से कैसे निपटा जाए.

इस ऐप की खास बात यह है कि यह कई विषयों को भी शामिल करता है, जो छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण और उपयोगी है. इसके साथ ही यह ऐप प्रत्येक विषय को बताता है कि क्या करना है, क्यों करना है और कैसे करना है.

यह फास्ट ऐप माता-पिता और शिक्षकों के लिए नीचे दिए गए विषयों को शामिल करता है.

  • प्राथमिक चिकित्सा विषय
  • एम्बुलेंस को फोन करें
  • जीवन रक्षक कौशल सेट
  • अन्य आपातकालीन नंबर
  • रोचक तथ्य
  • आपदाओं के लिए क्या करें और क्या न करें

फर्स्ट एड मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों से अपलोड किया जा सकता है.

एंड्रॉयड यूजर्स नीचे दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं:

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vcaretechnologies.firstaid.fast&hl=en_US&fbclid=IwAR3Yv1uB_s_sPGhJBKzcVrYLzQQ0dWV-1RprVPhn-IMmd-jF8S-HaOY-fFE

आईओएस/एप्पल उपयोगकर्ता नीचे दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

https://apps.apple.com/us/app/idl5338l4953

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक अधिसूचना का लिंक नीचे दिया गया है.

https://www.education.gov.in/sites/upload_files/mhrd/files/NDMA.pdf

ABOUT THE AUTHOR

...view details