श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को भारी गोलीबारी और गोलाबारी हुई. पुलिस सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने उरी तहसील के हाजीपीर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी. गोलीबारी में घायल दो जवानों की शनिवार को मौत हो गई.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि 'दुर्भाग्य से, जो दो जवान घायल हुए थे उनकी मौत हो गई.' उन्होंने कहा कि सेना इन जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है.