दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : नगरोटा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी - जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ पर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए है. आतंकी जैश-ए मोहम्मद से संबंधित हैं. जानें पूरा विवरण

etvbharat
जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे

By

Published : Jan 31, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:02 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ को लेकर जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं. आतंकी जैश-ए मोहम्मद से संबंधित हैं.

दिलबाग सिंह ने बताया कि छह हथियार बरामद किए गए हैं. ट्रक चालक और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक चालक और कंडक्टर से पूछताछ जारी है. मुठभेड़ खत्म हो गई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

बता दें कि शुक्रवार सुबह आतंकियों ने टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया था. फायरिंग के बाद जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे को बंद कर दिया गया. उधमपुर में स्कूल में भी बंद कर दिए गए.मुठभेड़ खत्म हो गई है लेकिन सर्च अभियान अभी भी जारी है. इस दौरान बन टोल प्लाजा के पास दो तेज धमाकों की आवाज भी सुनी गई.

दिलबाग सिंह का बयान.

आतंकी ट्रक में सवार होकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. बन टोल प्लाजा में चेकिंग के लिए ट्रक रोका गया तो ट्रक में सवार आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आतंकियों पर गोलीबारी की. सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं आतंकियों की फायरिंग में एक जवान भी घायल हो गया.

जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर मुठभेड़

वहीं जम्मू कश्मीर के आईजी मुकेश सिंह तीन से चार आतंकवादी होने की आशंका है. पुलिस और CRPF ने तीन आतंकवादी को मार गिराया है और बाकी की तलाश जारी है. उनसे ग्रेनेड, AK47 और हथियार बरामद हुए हैं. उनके एक हेल्पर को पकड़ लिया है पूछताछ जारी है.

मुकेश कुमार का बयान.

उधमपुर के जिला विकास आयुक्त पीयूष सिंगला ने बताया कि मुठभेड़ के कारण उधमपुर जोन के सभी स्कूल को बंद कर दिया गया है.

.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details