दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जबलपुर: सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान गोलीबारी, दो कैदियों पर हमला

पाटन सिविल कोर्ट में शुक्रवार को पेशी के लिए आए दो कैदियों को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए हमला करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे से पूछताछ की जा रही है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 28, 2019, 6:11 PM IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश के पाटन सिविल कोर्ट में शुक्रवार को पेशी के लिए आए दो कैदियों को गोली मार दी गई. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है,

फायरिंग की घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इस मामले पर पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए एक आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले चरगवां में 10 साल के बच्चे बादल गोस्वामी की हत्या हुई थी. हत्याकांड के दोनों आरोपी गुड्डू तिवारी और मुकेश तिवारी को आज सिविल कोर्ट पाटन में लाया गया था. दोनों आरोपियों को जब पुलिस कोर्ट रूम से बाहर लेकर आ रही थी तभी वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी.

घटनास्थल का वीडियो

पढ़ें- बीजापुर : नक्सल एंबुश में फंसे जवान, तीन शहीद और एक ग्रामीण की भी मौत

पुलिस ने मौके से आरोपी राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दीपक जैन फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश कर रही है.सूत्रों के मुताबिक दोनों

आरोपी जबलपुर के हनुमान ताल के रहने वाले हैं जिन्हें सुपारी देकर बुलवाया गया था. फायरिंग के दौरान गुड्डू तिवारी के सिर पर गोली लगी है जबकि मुकेश को कंधे पर.

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details