दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंका के ऑयल टैंकर में लगी आग पर पाया गया काबू - आईएनएस सह्याद्रि

श्रीलंका के आयल टैंकर एमटी न्यू डायमंड पर आईएनएस सह्याद्रि की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल अधिकारियों द्वारा वर्तामान स्थिति का आकलन किया जा रहा है.

टैंकर एमटी न्यू डायमंड
टैंकर एमटी न्यू डायमंड

By

Published : Sep 6, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्ली : श्रीलंका के तट से दूर तेल के टैंकर एमटी न्यू डायमंड में आग लग गई थी. आईएनएस सह्याद्रि की मदद से तेल टैकर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

भारतीय नौसेना ने एक ट्वीट में कहा कि एमटी न्यू डायमंड पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है. टैंकर पर वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए हवाई टोही की जा रही है.

एमटी न्यू डायमंड में आग पर पाया गया काबू.

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि तेल मोटर टैंकर (एमटी) न्यू डायमंड के दो चालक दल के सदस्यों के इंजन रूम में 3 सितंबर को एक बड़े विस्फोट के बाद आग लग गई थी.

आईएनएस सह्याद्रि की मदद से आग पर पाया गया काबू.

पढ़ें-कांग्रेस में एक और 'लेटर बम' : लिखने वालों ने कहा, 'परिवार के मोह से ऊपर उठें'

आईसीजी ने अग्निशमन के लिए छह जहाजों और दो विमानों को तैनात किया. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा चार्टर के तहत एक ग्रीक स्वामित्व वाले जहाज एमटी न्यू डायमंड पर विस्फोट 3 सितंबर को उस समय हुआ जब यह श्रीलंका के विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थानांतरित हो रहा था.

एमटी न्यू डायमंड पर आग की तस्वीर.
Last Updated : Sep 6, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details