नई दिल्ली : दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की दो फैक्ट्रियों में आग लगने की सूचना है. अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच चुका है और आग बूझाने में जुटा हुआ है.
दरअसल आज सुबह नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जूता और प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. एक फैक्ट्री में जबरदस्त सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ. इसके चलते तीन दमकल कर्मी घायल हो गए, जिनको कैट्स कर्मचारियों ने नजदीकी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह चार बजकर 52 मिनट पर उन्हें आग लगने की जानकारी मिली और दमकल की 32 गाड़ियों को तुरन्त मौके पर भेजा गया.
इसके ठीक बाद दूसरी जगह आग लगने की सूचना मिली.