दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग, कई दमकल कर्मी घायल - फैक्ट्रियों में आग

राजधानी दिल्ली में आग के चलते हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. आज सुबह फिर दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जूता और प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर पहुंचे कई दमकल कर्मी भी घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

fire in two factories in delhi
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Dec 24, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Dec 24, 2019, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की दो फैक्ट्रियों में आग लगने की सूचना है. अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच चुका है और आग बूझाने में जुटा हुआ है.

दरअसल आज सुबह नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जूता और प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. एक फैक्ट्री में जबरदस्त सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ. इसके चलते तीन दमकल कर्मी घायल हो गए, जिनको कैट्स कर्मचारियों ने नजदीकी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

दिल्ली औद्योगिक क्षेत्र की दो फैक्ट्रियों में आग लगी...

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह चार बजकर 52 मिनट पर उन्हें आग लगने की जानकारी मिली और दमकल की 32 गाड़ियों को तुरन्त मौके पर भेजा गया.

इसके ठीक बाद दूसरी जगह आग लगने की सूचना मिली.

इसे भी पढ़ें- शालीमार बाग अग्निकांड: छत का दरवाजा खुला होता तो बच जातीं जानें...

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में लगे तीन दमकल कर्मियों को मामूली चोटे भी आईं, हालांकि प्राथमिक उपचार लेने के बाद वे वापस काम पर लौट आएं.

अधिकारी ने कहा, 'दोनों जगह आग पर काबू पाने का काम जारी है और ऐसा माना जा रहा है कि इमारत के अंदर कोई फंसा नहीं है.'

बहरहाल दमकल अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी आमजन के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Last Updated : Dec 24, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details