वडोदरा: गुजरात के वडोदरा स्थित एएसजी अस्पताल में आज भीषण आग लग गई. मौके पर फायर टेंडर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया. यह आग अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी थी. इधर आग लगने के तुरंत बाद वार्ड के सभी 35 बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. इनमें से 30 बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. इस आग से किसी को नुकसान नहीं हुआ है. सब लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
वडोदरा के अस्पताल में लगी आग पर पाया गया काबू, सभी सुरक्षित
वडोदरा के एसएसजी अस्पताल के शिशु वार्ड में मंगलवार को आग लग गई. इस घटना के तुरंत बाद 35 बच्चों को बचाकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जिसमें से 30 बच्चों को दूसरे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया.
अस्पताल में लगी आग
बता दें कि वडोदरा में स्थित श्री सर सायाजी जनरल (एसएसजी) अस्पताल के बाल चिकित्सा वार्ड में अचानक आग लग गई . इसके तुरंत बाद दमकलकर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था. जहां पर यह आग लगी थी वह इलाका काफी व्यस्त माना जाता है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:27 AM IST