दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : रामबन जिले में 28 दुकान और एक घर आग में जलकर राख - घर आग में जलकर राख

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक प्रमुख बाजार में आग लग गई जिससे कई दुकानें और घर जलकर खाक हो गए. यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

fire
दुकानों में आग

By

Published : Sep 19, 2020, 3:05 PM IST

बनिहाल/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में 28 दुकानें और एक घर आग में जलकर राख हो गया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

तहसीलदार (खारी) अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे बनिहाल कस्बे से लगभग 16 किलोमीटर दूर खारी में प्रमुख बाजार में आग लग गई.

उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया. नजदीकी कैंप के सैन्य कर्मियों और स्थानीय निवासियों ने भी आग बुझाने में हाथ बंटाया.

दुकानों में लगी आग.

अधिकारी ने कहा, 28 दुकानें और एक रिहायशी मकान आग में जलकर राख हो गए. करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. नुकसान को लेकर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

उन्होंने कहा कि एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी और देखते ही देखते बाजार की अन्य दुकाने भी आग की चपेट में आ गईं. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें :-तमिलनाडु : आग लगने से परिवार के पांच सदस्यों की मौत, अन्य घायल

इस बीच, शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हुए और उन्होंने तहसील में दमकल कार्यालय न होने पर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय तहसीलदार ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details