जानकारी के मुताबिक, नौ लोक कल्याण मार्ग के SPG स्वागत कक्ष के बाहर मामूली आग लगी. पीएम आवास सुरक्षित है.
पीएम आवास परिसर में लगी आग, पाया गया काबू - undefined
21:16 December 30
SPG स्वागत कक्ष के बाहर मामूली आग, पीएम आवास सुरक्षित
19:56 December 30
पीएम आवास परिसर में आग लगी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि नौ लोक कल्याण मार्ग स्थित एसपीजी स्वागत कक्ष के बाहर मामूली सी आग लग गई, लेकिन इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आवास या कार्यालय प्रभावित नहीं हुआ है. पीएमओ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
पीएमओ ने ट्वीट किया, 'नौ लोक कल्याण मार्ग पर शार्ट सर्किट के चलते मामूली आग लग गई. ये (आग) प्रधानमंत्री के आवास या कार्यालय क्षेत्र में नहीं लगी थी, बल्कि लोक कल्याण मार्ग परिसर स्थित एसपीजी स्वागत कक्ष के पास लगी.'
प्रधानमंत्री की सुरक्षा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के जिम्मे है. खबर के मुताबिक आग करीब शाम 7.25 पर लगी और 7.45 तक आग पर काबू पा लिया गया है.
TAGGED:
पीएम आवास में आग लगी