दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई : मॉल में लगी आग पर 56 घंटे के बाद दमकलकर्मियों ने पाया काबू

दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार रात भीषण आग लग गई थी. जिसे दमकल कर्मियों की कड़ी महनत के बाद आज बुझा लिया गया है.

Fire in Mumbai mall
मॉल में लगी आग

By

Published : Oct 25, 2020, 1:49 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्रके मुंबई स्थित सिटी सेंटर मॉल में लगी आग को करीब 56 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने रविवार तड़के बुझा दिया. अधिकारी ने बताया कि यह हाल के समय में शायद शहर का सबसे लंबा दमकल अभियान है.

इस महीने के शुरू में दक्षिण मुंबई के कटलरी बाजार में लगी आग को बुझाने में करीब 45 घंटे लगे थे. मध्य मुंबई के सिटी सेंटर मॉल की दूसरी मंजिल पर गुरुवार रात आठ बजकर करीब 50 मिनट पर आग लग गई थी.

एक दमकल कर्मी ने बताया, 'यह स्तर-पांच (भीषण) आग थी और इसे रविवार सुबह करीब पांच बजे बुझा दिया गया.'

उन्होंने बताया कि अभियान में दमकल के करीब 14 इंजन और 17 बड़े टैंकरों का इस्तेमाल किया गया. अधिकारी ने बताया कि जगह को ठंडा करने का अभियान चल रहा है.
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पांच दमकल कर्मी जख्मी हो गए, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पढ़ें -मुंबई : मॉल में लगी आग बुझाने में 36 घंटे से जुटे दमकलकर्मी

अधिकारी ने बताया कि आग को पहले मामूली माना गया था, लेकिन बाद में यह इमारत के अन्य हिस्सों में भी फैल गई और इसने भीषण रूप अख्तियार कर लिया.

उन्होंने बताया कि पड़ोस के एक आवासीय परिसर से एहतियाती उपाय के तहत 3,500 से ज्यादा लोगों को निकाला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details