नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के आया नगर इलाके की बलका चौक के पास शनिवार की रात कबाड़ की एक दुकान में भीषण आग लग गयी.
दिल्ली : आयानगर इलाके की कबाड़ दुकान में लगी भयंकर आग - दिल्ली में लगी आग
साउथ दिल्ली के आया नगर इलाके की बलका चौक के पास कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गयी है.
आयानगर
बताया जा रहा है कि आग करीब 8.30 बजे लगी है, वहीं फायर ब्रिगेड 10.20 पर घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 10:40 AM IST