दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदौर के गोल्डन गेट होटल में लगी आग पर पाया गया काबू - fire in golden gate hotel madhya pradesh

इंदौर के विजय नगर इलाके में स्थित गोल्डन गेट होटल में लगी भीषण आग. घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद. फिलहाल आग को बुझा दिया गया है.

इंदौर के पांच मजिला होटल में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 21, 2019, 10:41 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 1:08 PM IST

भोपालः मध्य मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के विजय नगर क्षेत्र स्थित गोल्डन गेट होटल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. खबरों की माने तो आगजनी पर काबू करने पहुंचे दमकलकर्मियों ने यहां फंसे कई लोगों को बाहर निकाला और उसके बाद आग पर काबू करने का प्रयास किया गया.आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के सबसे पॉश इलाकों में शुमार विजय नगर के होटल गोल्डन गेट में लगी आग इतनी भीषण थी कि लपटों ने करीब दो घंटे में होटल की चारों मंजिलों को अपनी जद में ले लिया. इस परिसर से उठता गहरा काला धुआं दूर से देखा जा सकता था.

होटल गोल्डन गेट में लगी भीषण आग

उन्होंने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही होटल में मौजूद लोगों को फौरन बाहर निकाला गया. इसके साथ ही, होटल से सटी रहवासी इमारतों के लोगों को सावधान किया गया.

पढ़ें-बच्चों के अस्पताल में लगी आग, एक की मौत चार घायल

चश्मदीदों के मुताबिक, अग्निशमन दल के कर्मचारियों को होटल की भीषण आग बुझाने में खासी दिक्कतों से जूझते देखा गया. पूरा होटल लपटों से घिरा होने के कारण वे केवल बाहर से पानी का छिड़काव कर पा रहे थे, जबकि आग इस परिसर के अंदरूनी हिस्सों में फैलती जा रही थी.

आग बुझाने में लगे इंदौर नगर निगम के उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने बताया, 'होटल में रेस्तरां और करीब 25 कमरे हैं. पुलिस के मुताबिक फिलहाल अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.'

क्या है पूरा मामलाः

  • इंदौर विजय नगर इलाके में स्थित गोल्डन गेट होटल में लगी आग.
  • पांच मंजिला होटल गोल्डन गेट में लगी आग.
  • आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम.
  • आग बुझाने में हो रही खासी दिक्कत.
  • होटल के आसपास है पॉश रिहायशी इलाके.
  • होटल में रुके 12 लोगों को किया गया रेसक्यू.
  • अभी भी कुछ लोगों के होटल में फंसे होने की आशंका.
  • आग पर काबू पाया जा चुका है.
Last Updated : Oct 21, 2019, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details