दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली: नल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत - फ्रेंडस कॉलोनी

शाहदरा के फ्रेंडस कॉलोनी में नल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. दमकल कर्मीं लगातार आग बुझाने में जुटे हुए है. फैक्ट्री में मजदूर फंसे हुए है. 3 मजदूरों को बाहर निकाला गया. रेसक्यू ऑपरेशन अभी जारी है.

आग

By

Published : Jul 13, 2019, 2:52 PM IST

नई दिल्ली: फ्रेंड्स कॉलोनी में नल बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कई मजदूर फंसे हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है.

शाहदरा, झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया के फ्रेंडस कॉलोनी की फैक्ट्री में आग करीब 10:00 बजे लगी है. घटना के वक्त फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे. अचानक आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. कई मजदूर तो निकल कर भाग गए. लेकिन कुछ मजदूर अभी भी फैक्ट्री में फंसे हैं.

नल फैक्ट्री में लगी भीषण आग.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग को काबू करने में जुटी है तीन मंजिला फैक्टरी में दमकलकर्मीं सीढ़ियों का सहारा लेकर आग को काबू करने में जुटे है.

इस भयानक आग में 3 मजदूरों की मौत हो गई है. और 3 लोगों को अभी तक बाहर निकाला जा चुका है. जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीते दिनों में दिल्ली में आग की कई घटनाएं अबतक सामने आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details