नई दिल्ली : दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग की जद में आई इमारत के पीछे वाली बिल्डिंग में भी शनिवार को आग लग गई थी. दरअसल इस इमारत में भी फैक्ट्री संचालित होती है. हालांकि उस आग पर काबू पा लिया गया था और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.
बता दें कि रविवार को तड़के अनाज मंडी इलाके के एक कारखाने में आग लग गई. इस भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 50 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है.